आठ घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा गया
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।


गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेज दिया है, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गए थे। यह कार्रवाई असम सरकार के सीमा पार घुसपैठ के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में लिखा, “दुनिया में सात अजूबे हैं, और आठवां अजूबा हैं वे अवैध घुसपैठिये, जो असम में घुसकर हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि हम इन अजूबों को असम में भटकने नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री ने आज बताया कि आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया और वापस भेजा गया। उन्होंने क्रिकेट की उपमा देते हुए लिखा, “जैसे विराट कोहली का स्ट्रेट ड्राइव सीधा होता है, वैसे ही हम भी इन अवैध घुसपैठियों को सीधे वापस भेज रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा था कि “दीवाली का समय है — जब अच्छाई बुराई पर जीत हासिल करती है।”

असम की बांग्लादेश के साथ लगभग 263 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, जिसके कारण सीमा सुरक्षा प्रशासन के लिए लगातार एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। यह मुद्दा राज्य की राजनीति में भी लंबे समय से संवेदनशील विषय बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश