काली मंदिर में बंगाल की तर्ज पर 54 वां पूजा-पाठ आयोजित,ढाक बजाने के लिए बंगाल से आते है कलाकार
काली पूजा


सहरसा, 21 अक्टूबर (हि.स.)।मां काली पूजा समिति नेताजी सुभाष चौक द्वारा आयोजित काली पूजन समारोह धूमधाम से आयोजित की गई। आचार्य पंडित नीलांबर झा के द्वारा सोमवार मध्यरात्रि 12 बजे से मां की प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना के बाद मंदिर का कपाट आम जनों के पुजा के लिए खोल दिया गया।

आज प्रातःकालीन पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं का दिन भर काफ़ी भीड़ रहा।आयोजन समिति के द्वारा बुनिया प्रसाद वितरण दिन भर किया गया और संध्या भजन का आयोजन किया गया।इस दौरान माता की विशेष प्रसाद छप्पन भोग खिचड़ी और सब्जी श्रद्धालुओं को वितरण किया जाएगा। 54 वर्षों से आयोजित होने वाली नेताजी सुभाष चौक पर पारंपरिक रूप में पुजा होती है मां काली की प्रिय ढाक को बजाने के लिए बंगाल से कलाकार आता है। जैसा कि मानना है ढाक की संगीत से माता अत्यधिक खुश होती हैं।मैया की भक्ति संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी धुमधाम से हुआ। मां काली पुजा समारोह में समिति का अध्यक्ष राजू सिंह सचिव मनोज यादव, मनीष कुमार, व्यवस्था प्रभारी राजेश कुमार रौशन टूनटून,संजय सिंह माया, श्याम सुंदर सिंह, पप्पू सदा,आचार्य पंडित नीलांबर झा, साधु यादव,मुकेश यादव अशोक झा, नीलकंठ जी,रंजय यादव, रविन्द्र भगता, प्रवीण,चंदन सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार