Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में प्रदेश की अस्मिता और रोजगार सहित कई मुद्दों को लेकर चुनावी रण में हाथ आजमा रहे जन सुराज पार्टी को गयाजी में बड़ा धक्का लगा है। पार्टी के करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं सहित 50 से अधिक नेताओं का इस्तीफा देने का दावा किया जा रहा है।
जनसुराज के चुनाव प्रभारी और जिला संगठन प्रभारी समेत कई बड़े नेता अपने 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया है। ये सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ इस्तीफा दिया है, बल्कि दूसरे उम्मीदवारों के समर्थन पर विचार भी कर रहे हैं , लेकिन किस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे इसका फैसला 24 अक्टूबर को एक बड़ी बैठक करके लेंगे।
पार्टी से नाराज नेताओं का दावा है कि 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद जन सुराज के नेताओं में नाराजगी है। नेताओं ने आरोप लगाया है कि जन सुराज पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर चलने वाली है। भाजपा और जदयू के जिन नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें भाजपा से टिकट देने के लिए नाम दिया गया है।
गयाजी के जिला चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में जन सुराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में चुनावी प्रक्रिया के संबंध में हम लोगों से एक भी मशवरा नहीं लिया गया, यहां गया जिले में 10 विधानसभा में सिर्फ दो विधानसभा के उम्मीदवार को छोड़ कर सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दी गई है।
जन सुराज के जिला अभियान समिति संयोजक जावेद अहमद खान ने कहा कि सभी पदाधिकारियों का संयुक्त रूप से निर्णय है कि वो अपने सभी लोगों के साथ इस्तीफा दे दें, लेकिन गयाजी टाउन से धीरेन्द्र अग्रवाल और गुरुआ से जदयू के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संजीव श्याम सिंह आदि ऐसे हैं, जो पैराशूट से उतरे हैं, एक दिन भी उनकी पार्टी के लिए कोई सेवा नहीं की।
गुरुआ और शेरघाटी से रामाधार सिंह ने हजारों लोगों को सदस्य बनाया, उनका लाखों रुपये खर्च कराया और अंतिम समय बिना जिला कमेटी से बात किए उनकी टिकट काट दी गई। इन नेताओं को कैसे टिकट दी गई ? ये सभी को समझ में आ रहा है, हम लोगों ने विचार कर लिया है कि पार्टी के सभी उम्मीदवारों को हराया जाएगा और दूसरे उम्मीदवार का एक साथ होकर समर्थन किया जाएगा।------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी