रोहतास जिले के सात विधानसभा क्षेत्रो में 19 नामांकन खरीज
रोहतास के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह


डेहरी आन सोन, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर नामांकन पत्रों की आज जांच के बाद रोहतास जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 119 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। सवीक्षोपरांत 100 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए, जबकि 19 नामांकन पत्र खारिज हो गए।

रोहतास के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने मीडिया को बताया कि चेनारी विधानसभा से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें 15 स्वीकृत और 4 अस्वीकृत हुए। वही,सासाराम विधानसभा से 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 23 स्वीकृत और 2 अस्वीकृत हुए। उन्होंने बताया कि करगहर विधानसभा से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें 12 स्वीकृत और 1 अस्वीकृत हुआ।

उन्होंने बताया कि दिनारा विधानसभा से 15 नामांकन हुए, जिनमें 14 स्वीकृत और 1 अस्वीकृत हुआ।

वही नोखा विधानसभा से 11 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा और सभी के नामांकन स्वीकृत हो गए।

उन्होने बतया कि डेहरी विधानसभा से 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें 12 स्वीकृत और 9 अस्वीकृत हुए।वही काराकाट विधानसभा से 15 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया, जिनमें 13 स्वीकृत और 2 अस्वीकृत हए l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा