आईसीएआई शाखा ने मनाया दिवाली मिलन समारोह
आईसीएआई के कार्यक्रम की तस्‍वीर


रांची, 17 अक्टूबर (हि.स.)। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की रांची शाखा की ओर से शुक्रवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवारजनों के लिए दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हर्ष और उत्साह के साथ किया गया।

यह आयोजन आपसी सौहार्द, एकता और पारिवारिक सद्भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ में रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि दिवाली जैसे त्योहार समाज में प्रकाश, सकारात्मकता और एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और संगठनात्मक सहयोग की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रांची शाखा के सचिव सीए भुवनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन, रांची के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सीए निशांत मोदी और अन्य वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं उनके परिवारजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारिवारिक खेल, संगीत और रंगारंग मनोरंजन का आयोजन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak