Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झांसी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में थाना नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीनों के पास से 24 घंटे पूर्व हुई चोरी की दो घटनाओं के 2 लाख रुपये, कागजात और अवैध तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बीती रात थाना नवाबाद क्षेत्र के जेल चौराहे व नगर निगम पार्किंग के पास से बदमाशों ने दो अलग अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिनमें पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच जानकारी मिली कि उक्त बदमाश सुकवा डुकवा रेलवे कालोनी के जंगल में छिपे हैं और कोई दूसरी योजना बना रहे हैं। सूचना पर स्वाट व नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुकवा डुकवा रेलवे कालोनी में मन्दिर के पीछे कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देख तीन बदमाश भागते हुए फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक को दबोच लिया गया। आरोपितों ने अपने नाम गनेश नारायण नायडू पुत्र नारायण नायडू,सत्ती पुत्र मारमुत्तू नायडू व विश्वनाथ पुत्र नारायण नायडू निवासीगण वालीपाडा करंजीखुर्द तालुका थाना नवापुर जनपद नंदूरवार महाराष्ट्र बताए। आरोपित गनेश नारायण नायडू व सत्ती पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हैं और दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर व 4 खोखा राउण्ड व 2 जिंदा कारतूस व चोरी का माल (2 लाख रुपये नकद व कागजात) बरामद किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि अपरोपितों ने पूछताछ में साथी अविनाश पुत्र मरन्ना नायडू निवासी वालीपाडा करंजीखुर्द तालुका थाना नवापुर जनपद नंदूरवार महाराष्ट्र व महिला सुबलू पत्नी बाबू नायडू के नाम प्रकाश में आये, जिनकी तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया