Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार शाम पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर नौ कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया है। दोनों दुकान संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
खागा कोतवाली पुलिस ने कस्बे के सुपर मार्केट व माहेश्वरी मार्केट स्थित दो दुकानाें में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सुपर मार्केट में ब्रजेश पंडा की दुकान में पटाखों की अवैध बिक्री व भंडारण पाया गया। दुकानदार के गोदाम में भी भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा मिला। वहीं कुछ दूर स्थित माहेश्वरी मार्केट में एक अन्य छापेमारी के दौरान पवन साहू की दुकान से भी अवैध पटाखे बरामद किए गए। दोनों स्थानों से पुलिस को लगभग 9 कुंतल पटाखा जब्त किया गया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अवैध पटाखों को जब्त करते हुए दोनों दुकान संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार