Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के सहयोग से आज बुधवार को प्रशासन अकादमी, भोपाल में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन “मध्य प्रदेश स्टेकहोल्डर्स एलायंस मीटिंग फॉर डेटा-ड्रिवन हाईवे लोकेल इंटरवेंशंस” के तहत किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 500 तकनीकी अधिकारी, सड़क इंजीनियर, नीति विशेषज्ञ और सुरक्षा सलाहकार भाग लेंगे। सेमिनार का उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रबंधन-आधारित दृष्टिकोण को एक साझा मंच पर लाना है।
सेमिनार के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, डेटा विश्लेषण आधारित निर्णय प्रक्रिया, सड़क डिजाइन सुधार, यातायात प्रबंधन तथा दुर्घटना-नियंत्रण उपायों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही, आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञ राज्य के विभिन्न मार्गों पर किए गए सड़क सुरक्षा ऑडिट और डेटा विश्लेषण के निष्कर्ष भी प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में यह भी चर्चा होगी कि सड़क निर्माण, रखरखाव और यातायात संचालन में किस प्रकार डेटा-आधारित निर्णय लेकर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा अपनाई जा रही ‘सेफ रोड मिशन’ और ‘ब्लैक स्पॉट रिमूवल प्रोग्राम’ की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहे इंजीनियरों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों का मानना है कि इस सेमिनार से प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर नई नीतिगत दिशा मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी