जबलपुरः जीएस और नवयुग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जबलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा सोमवार को जी एस कॉमर्स कॉलेज एव
जबलपुरः जीएस और नवयुग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


जबलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा सोमवार को जी एस कॉमर्स कॉलेज एवं नवयुग कॉलेज के निर्वाचन साक्षरता क्लब के सहयोग से सिविल लाइन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में दोनों कॉलेज के छात्र-छात्रायें शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव में वोटर टर्न आउट बढाने के उद्देश्य को लेकर यह रैली नवयुग महाविद्यालय से प्रारंभ हुई और इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुये वापस नवयुग महाविद्यालय में ही इसका समापन हुआ। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने जोर-शोर से लगाये गये हम मतदाता जिम्मेदार, डालें वोट सभी नर-नार और लोकतंत्र का यह आधार, वोट ना हो कोई बेकार जैसे नारों से आसमान गूँज उठा।

दोनों कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रैली के समापन पर जिला स्वीप समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव एवं जिला यूथ समन्वयक डॉ अरुण शुक्ला ने लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जी एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पाहवा एवं नवयुग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी तथा दोनों कॉलेज के प्रध्यापक मौजूद रहे। रैली के सफल आयोजन में जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा से शैलजा सुल्लेरे, डॉ एम के रिछारिया, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एस के व्यास, सुनील देशपांडे, डॉ नीरज केसरवानी, डॉ अनुराग उपाध्याय तथा ईएलसी नोडल ऑफिसर प्रवीण सिंह का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश