श्योपुर: चले बूथ की ओर कार्यक्रम एक मई से
- बाइक रैली का आयोजन 2 मई को, 4 मई को रन फॉर डेमोक्रेसी श्योपुर, 29 अप्रैल(हि.स.)। जिलाधीश एवं जिला
श्योपुर: चले बूथ की ओर कार्यक्रम एक मई से


- बाइक रैली का आयोजन 2 मई को, 4 मई को रन फॉर डेमोक्रेसी

श्योपुर, 29 अप्रैल(हि.स.)। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा अधिक से अधिक लोगों द्वारा मतदान में भागीदारी के लिए चलाए जा रहे विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में 1 मई से चले बूथ की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा 2 मई को शहर में बाइक रैली तथा 4 मई को रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन भी किया जाएगा।

स्वीप नोडल एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 1 मई से चले बूथ की ओर कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्र अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ तथा बूथ अवयेरनेस ग्रुप घर-घर जाकर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए आमंत्रण पत्र भेंट करेंगे, इसके साथ ही पीले चावल दिए जाएंगे। इसी क्रम में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 2 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय से शाम 5 बजे बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे तथा रैली निकालकर मतदान जागरूकता कर संदेश देंगे। यह रैली कलेक्ट्रेट से जयस्तंभ, गुलम्बर, मैन चौराहा, टोडी बाजार, पुल दरवाजा, बडौदा रोड होकर पटेल चौक पर समाप्त होगी। इसी प्रकार 4 मई को गांधी पार्क से सुबह 7 बजे रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर डेमोक्रेसी गांधी पार्क गुलम्बर से शुरू होगी तथा मैन चौराहा, पुल दरवाजा, बडौदा रोड होकर पटेल चौक पर समाप्त होगी। इसी क्रम में मतदान से एक दिन पूर्व 6 मई को मतदान केन्द्र पर दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं सभी बूथों पर मतदान दलों के पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा, रंगोलियां बनाई जाएगी एवं बूथों की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश