सीधीः 20 मार्च को जारी होगी निर्वाचन की अधिसूचना, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सीधी, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सीधी के लिए चुनाव की अधि
सीधीः 20 मार्च को जारी होगी निर्वाचन की अधिसूचना, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


सीधीः 20 मार्च को जारी होगी निर्वाचन की अधिसूचना, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


सीधी, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सीधी के लिए चुनाव की अधिसूचना बुधवार, 20 मार्च 2024 को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 है। नोमिनेशन कार्यालय कलेक्टर कोर्ट जिला सीधी में लिया जाएगा। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जायेगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी की उपस्थिति में सोमवार को संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ ए के त्रिपाठी, डॉ के बी सिंह तथा डॉ दिलीप सोनी ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग आफीसर कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र देना अनिवार्य है। शपथ पत्र में उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, बैंकों में जमा राशि, चल-अचल सम्पत्ति, आपराधिक रिकार्ड तथा परिवार के सदस्यों की परिसम्पत्तियों एवं देनदारियों का विवरण देना आवश्यक है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल के उम्मीदवार के लिए केवल एक प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। अन्य दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक होना आवश्यक है। प्रस्तावक उसी लोकसभा क्षेत्र का होना चाहिए जिसके लिए उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक ही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा उसकी ओर से अधिकतम केवल 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। चार सेट नामांकनो को एक साथ या पृथक-पृथक रूप से दाखिल किया जा सकता है।

आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार त्रुटिरहित निर्वाचन सम्पन्न कराएं

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। समस्त कार्यवाहियां आयोग द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप ही की जानी है। अतः अपने दायित्वों से संबंधित सभी नियमों निर्देशों को आत्मसात कर त्रुटिरहित निर्वाचन सम्पन्न कराएं।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य है। अतः पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। कलेक्टर द्वारा सभी नोडल अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवीन्द्र वर्मा द्वारा शासकीय संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी पुराना भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश