Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 09 जनवरी (हि. स.)। शहर के आश्रमपाड़ा स्थित रामकृष्ण क्लब के पास एक घर में शुक्रवार सुबह भयावह आग लगने की घटना सामने आई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के समय घर के पास स्थित एक स्कूल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया का काम चल रहा था। उसी दौरान डाबग्राम फायर स्टेशन के दो दमकलकर्मी वहां मौजूद थे। अचानक पास के घर से आग लगने की सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दोनों दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने पास मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
इधर, सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी फायर स्टेशन से और दो दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में घर का एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
आग से प्रभावित अर्चना सरकार ने बताया कि सुबह वह रोज़ की तरह पूजा कर रही थी। उसी समय उन्होंने देखा कि उनके कमरे में आग लग चुकी है, जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैलने लगी। उनके अनुसार, कुछ ही पलों में स्थिति बेहद भयावह हो गई। समय रहते दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया।
इस मामले में सिलीगुड़ी फायर स्टेशन के अधिकारी धर्मेंद्र कृष्ण राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार