Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांकुड़ा, 09 जनवरी (हि. स.)। जिले में गुरुवार देर शाम भयावह सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना खातरा-रानीबांध राज्य मार्ग पर साहब बांध मोड़ और केचंदा हाई स्कूल के बीच की है। एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा युवक सड़क पर छिटककर गिर पड़ा। इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। हेलमेट न होने के कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हुआ है, लेकिन सिर पर हेलमेट होने के कारण उसकी जान बच गई। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल पर झारखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक और घायल दोनों झारखंड के निवासी हैं। पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हादसे के बाद पिकअप वैन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही खातड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के कारण राज्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता