चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
आसनसोल, 09 जनवरी (हि. स.)। अन्नपूर्णा नगर इलाके में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो हैरान करने वाली बात यह है कि सभी आरोपित पीड़ित के पड़ोसी हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से नकद रुपये, चोरी किए गए सोने-चांदी के
आरोपी को लेकर जाती पुलिस


आसनसोल, 09 जनवरी (हि. स.)। अन्नपूर्णा नगर इलाके में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो हैरान करने वाली बात यह है कि सभी आरोपित पीड़ित के पड़ोसी हैं।

पुलिस ने आरोपितों के पास से नकद रुपये, चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रेम कुमार वर्मा 26 दिसंबर को अपने घर में ताला लगाकर किसी निजी कार्य से बाहर गए थे। जब वह तीन जनवरी को वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर की अलमारी टूटी हुई है। जांच करने पर पता चला कि घर से करीब 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और घरेलू बर्तन चोरी हो चुके हैं।

इसके बाद प्रेम कुमार वर्मा ने दुर्गापुर थाना के ए-जोन चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने संदेह के घेरे में आए तीन युवकों से पूछताछ की।

कड़ी पूछताछ के बाद तीनों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने घर के खाली होने का फायदा उठाकर सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया।

फिलहाल तीनों आरोपितों को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले से आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। घर छोड़ते समय पड़ोसियों को जानकारी देने व सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत करने की सलाह दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा