शमिक भट्टाचार्य की जनसभा को लेकर तैयारियां तेज, शिखा चटर्जी ने किया सभास्थल का निरीक्षण
शमिक भट्टाचार्य की जनसभा को लेकर तैयारियां तेज, शिखा चटर्जी ने किया सभास्थल का निरीक्षण
शमिक भट्टाचार्य की जनसभा को लेकर तैयारियां तेज, शिखा चटर्जी ने किया सभास्थल का निरीक्षण


सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (हि.स)। डाबग्राम–फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ईस्टर्न बाईपास स्थित ढाकेश्वरी काली मंदिर मैदान में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य की प्रस्तावित जनसभा को लेकर जोरशोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को डाबग्राम–फुलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच की व्यवस्था, दर्शकों के बैठने की सुविधा, सुरक्षा इंतजाम और समग्र बुनियादी ढांचे का जायजा लिया। साथ ही आयोजकों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बताया जा रहा है कि ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ के माध्यम से आम जनता तक भाजपा का संदेश पहुंचाया जाएगा। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं।

जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा की ओर से सभा में भारी भीड़ उमड़ने दावे किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार