Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

तीन गिरफ्तारए सभी को किया निलंबित
पलवल, 09 जनवरी (हि.स.)। पलवल में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। होटल संचालक से जबरन अवैध वसूली करने और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चारों को निलंबित कर दिया गया है।
शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ओमेक्स सिटी निवासी हसन ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह आल्हापुर क्षेत्र में होटल और अतिथि गृह का संचालन करता है। आरोप है कि 17 अक्तूबर 2025 को हवलदार मनोज और एसपीओ सुंदर उसके होटल पर पहुंचे और कहा कि चौकी प्रभारी प्रवीण ने उसे बुलाया है। इसके बाद दिवाली के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग की गई। रुपये न देने पर होटल बंद कराने की धमकी दी गई। डर के कारण हसन ने अलग-अलग किस्तों में साढ़े 12 हजार रुपये दे दिए।
पीड़ित के अनुसार 12 दिसंबर को चौकी प्रभारी प्रवीण स्वयं होटल पर आए और होटल चलाने के बदले हर महीने 15 हजार रुपये देने की शर्त रखी। जब हसन ने इनकार किया तो उसे चौकी बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। दबाव में आकर उसने कई बार में कुल 25 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दे दिए।
हसन ने बताया कि 24 दिसंबर को होटल में एक ग्राहक और कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी और मामले से बचाने के बदले पैसों की मांग की। भयभीत होकर उसने अपने रिश्तेदार से रुपये उधार लेकर 10 हजार रुपये पुलिसकर्मियों को दिए। लगातार धमकियों और अवैध वसूली से परेशान होकर हसन ने 31 दिसंबर को अपना होटल बंद कर दिया। उसने शिकायत में बताया कि उसके पास रुपये के लेनदेन और धमकियों से जुड़े पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं, जिन्हें उसने एक पेन ड्राइव में भरकर पुलिस को सौंप दिया है।
शहर थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी प्रवीण, सुभाष, मनोज और एसपीओ सुंदर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रवीण, सुभाष और सुंदर को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग