आरपीएफ कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या
आसनसोल, 09 जनवरी (हि. स.)। पानागढ़ स्टेशन पास आरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया। यह घटना गुरुवार रात पानागढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बगल वाले ट्रैक पर हुई। मृतक जवान बिहार का रहने वाला है। उसका नाम अरुण
आरपीएफ कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या


आसनसोल, 09 जनवरी (हि. स.)।

पानागढ़ स्टेशन पास आरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया। यह घटना गुरुवार रात पानागढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बगल वाले ट्रैक पर हुई। मृतक जवान बिहार का रहने वाला है। उसका नाम अरुण कुमार सिंह (55) है।

सूचना मिलने के बाद पानागढ़ स्टेशन के आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। बाद में आरपीएफ के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जीआरपी को सूचना दी गई।

जीआरपी मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मौत का कारण साफ नहीं है। ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मचारी की मौत के बारे में रेलवे पुलिस बल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मौत का कारण जानने के लिए आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा