Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीद व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए सरगुजा जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार काे सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गेरसा में आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें धान खरीद के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई।
निरीक्षण के समय विपणन संघ के नए बोरे में भरे गए धान की नाप-तौल के दौरान यह पाया गया कि एक बोरे में 35.600 किलोग्राम धान भरा गया था, जो निर्धारित मानक के विपरीत है। यह लापरवाही सीधे तौर पर फड़ प्रभारी की जिम्मेदारी से जुड़ी पाई गई, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देशों के अनुपालन में समिति द्वारा धान खरीद प्रभारी सुमित गुप्ता को तत्काल प्रभाव से धान खरीद कार्य से हटा दिया गया है। साथ ही समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर देव चरण सिंह को नया धान खरीद प्रभारी नियुक्त किया गया है, ताकि कार्य में पारदर्शिता और व्यवस्था बनी रहे।
कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि धान खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी समितियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्धारित मापदंडों और नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह