चोरी के मामले एक गिरफ्तार, लगभग 3 करोड़ की लागत के समान जब्त
इटानगर, 09 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के दोइमुख पुलिस ने अंबा गांव निवासी डॉ. ताना जेसी तारा (48) द्वारा पिछले साल 27 दिसंबर को दर्ज कराई गयी चोरी की शिकायत पर करवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 3.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमती
चोरी के मामले एक गिरफ्तार, लगभग 3 करोड़ की लागत के समान जब्त


इटानगर, 09 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के दोइमुख पुलिस ने अंबा गांव निवासी डॉ. ताना जेसी तारा (48) द्वारा पिछले साल 27 दिसंबर को दर्ज कराई गयी चोरी की शिकायत पर करवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 3.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमती की चोरी की वस्तुओं को भी जब्त किया।

इसकी जानकारी आज पापुमपारे जिला के पुलिस अधीक्षक तारू गुसार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की घटना 26 और 27 दिसंबर, 2025 की दरमियानी रात को हुई, जब डॉ. तारा घर से बाहर थीं। चोरों ने सोना, हीरा और स्थानीय आभूषण जैसी वस्तुएं लूट लीं।

उन्होंने बताया कि दोइमुख पुलिस स्टेशन में मामला संख्या 174/25 धारा 305 (ए) के तहत बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज करने के बाद, पुलिस अधीक्षक गुसार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने असम के लखीमपुर जिले के लालुक पुलिस स्टेशन क्षेत्र से एक आरोपित को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है और लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की संपत्ति बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान असम के लखीमपुर निवासी सादिकुल इस्लाम (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने दो और संदिग्धों की पहचान कर ली है और फरार आरोपितों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा, यह लगभग एक अंधेरी जांच थी क्योंकि आरोपित सीसीटीवी फुटेज वाली हार्ड डिस्क अपने साथ ले गए थे। गुसार ने अरुणाचल प्रदेश पुलिस (एपीपी) के साथ त्वरित सहयोग के लिए लालुक पुलिस स्टेशन (असम) की भी सराहना की और निवासियों से चल संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आभूषण और नकदी रखने के लिए लॉकरों का उपयोग करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी