Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर एवं सांस्कृतिक सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता स्वर्णकार ने कला और जीवन के अंत: संबंधों को प्रतिपादित करते हुए व्याख्यान दिया और डॉ. मीना बारूपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाते हुए जीवन मूल्यों से अवगत कराया।
इसी क्रम में छात्राओं ने स्वरचित कविताओं का पाठ करते हुए विभिन्न विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक गतिविधि में सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर डॉ. कीर्ति माहेश्वरी और डॉ. ऋचा बोहरा को आमंत्रित किया गया। मंच संचालन डॉ. मीता सोलंकी ने किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तंजीला बानो, द्वितीय स्थान पर परी सोलंकी और तृतीय स्थान पर कृष्णा चौहान विजेता रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामिनी ओझा, डॉ. मीता सोलंकी, डॉ. अनामिका पूनिया, डॉ. नम्रता स्वर्णकार, डॉ. भरत देवड़ा, डॉ. विनिता चौहान, डॉ. मीना बारूपाल एवं डॉ. प्रतिभा सांखला सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश