अंतर विवि फुटबॉल प्रतियोगिता में रांची विवि ने राधा गोविंद विवि को हराया
रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025–26 के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों के साथ क्वालीफाइंग राउंड की तस्वीर साफ हो गई। विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण मे
फुटबॉल खेलते फाइल फोटो


रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025–26 के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों के साथ क्वालीफाइंग राउंड की तस्वीर साफ हो गई। विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में जगह बना ली है।

शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में संबलपुर विश्वविद्यालय ने कड़े संघर्ष में विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 1–0 से पराजित किया।

वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय ने शानदार आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए रावेनशॉ विश्वविद्यालय को 9–0 के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

इसी तरह रांची विश्वविद्यालय ने सधी हुई रणनीति और बेहतरीन तालमेल के साथ राधा गोविंद विश्वविद्यालय को 5–0 से हराया। एक अन्य मुकाबले में विद्यासागर विश्वविद्यालय ने बांकुरा विश्वविद्यालय को 2–0 से पराजित कर क्वालीफाइंग राउंड में प्रवेश किया।

अब प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले 10 जनवरी 2026 से शुरू होंगे।

10 जनवरी को होने वाले मैचों में बर्दवान विश्वविद्यालय का सामना संबलपुर विश्वविद्यालय से होगा।

वहीं रांची विश्वविद्यालय और सिदो-कान्हू-बिरसा विश्वविद्यालय के बीच भी अहम मुकाबला खेला जाएगा।

इसके अलावा एडामास विश्वविद्यालय बनाम कोल्हान विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय बनाम विद्यासागर विश्वविद्यालय के बीच भी कड़े और निर्णायक मुकाबले होने की उम्मीद है।

इन मुकाबलों के नतीजों के आधार पर प्रतियोगिता के अगले चरण की टीमें तय होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar