Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार करके बंद हुए। डाउ जॉन्स आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। वहीं एशियाई बाजार में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।
अमेरिकी उच्चतम न्यायालय आज डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ की वैधता पर फैसला सुनाने वाला है। आज ही अमेरिका में नॉन फॉर्म पेरोल (बेरोजगारी दर) के आंकड़े आने वाले हैं। इसलिए पिछले सत्र के दौरान निवेशक सतर्क होकर कारोबार करते हुए नजर आए, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 270 अंक चढ़ कर बंद हुआ। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 6,921.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत नैस्डेक ने 100.71 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,483.56 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,323.22 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करने के बाद सपाट स्तर पर मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,044.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत सीएसी इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,243.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.02 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 25,127.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। एशिया के नौ बाजार में से आठ के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ एक सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। एशियाई बाजार में इकलौता गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,955 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,742.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,391.38 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 665.74 अंक यानी 1.30 प्रतिशत उछल कर 51,783 अंक के स्तर तक आ गया है।
इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,584.82 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,259.19 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,959.61 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत उछल कर 4,095.33 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 26,154 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक