Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 09 जनवरी (हि.स.)।
दुर्गापुर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख़्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार सुबह दुर्गापुर नगर निगम ने वार्ड संख्या 25 के अमरावती कॉलोनी इलाके में विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान दो अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पहले मामले में अमरावती कॉलोनी स्थित एक होटल में बिना किसी अनुमति के बनाए गए स्टोर रूम और बाथरूम को नगर निगम के बुलडोज़र से गिरा दिया गया। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि संबंधित निर्माण के लिए न तो कोई नक्शा पास कराया गया था और न ही आवश्यक अनुमति ली गई थी।
इसके अलावा, इंटरनेशनल बिज़नेस एंड साइंस स्कूल भवन के पीछे स्थित एक अन्य अवैध निर्माण को भी उसी दिन ध्वस्त कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार यह निर्माण भी नगर नियोजन नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया था। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए दुर्गापुर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस को भी तैनात किया गया था।
नगर निगम प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि शहर को अव्यवस्थित और अवैध निर्माण से मुक्त करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह व्यावसायिक हो या आवासीय।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा