Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 09 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) मोहानपुर की टीम द्वारा ईसीएल सालानपुर के गोरांडी माइंस क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध शुक्रवार लगभग 12.15 बजे, अचानक छापेमारी की गयी। सीआइएसएफ टीम को आते देख मौके पर मौजूद असामाजिक तत्व फरार हो गए। छापेमारी के दौरान अवैध कोयला परिवहन में प्रयुक्त पांच मोटरसाइकिलें सीआइएसएफ मोहनपुर की टीम द्वारा जब्त की गईं। जब्त वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु बाराबनी थाना में जमा करा दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में ईसीएल सुरक्षा टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। इस संबंध में सीआइएसएफ यूनिट, इसीएल शीतलपुर के यूनिट कमांडर राहुल यादव ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा