कांग्रेस ने नक्सल उन्मूलन पर कभी नहीं बनाया रोडमैप, अब खात्मे पर ले रहे झूठा श्रेय : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
-नेशनल ट्राइबल गेम्स की मेजबानी छत्तीसगढ़ के लिए गौरव रायपुर 09 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस द्वारा नक्सल उन्मूलन पर झूठा श्रेय लेने के प्रयासों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल म
उप मुख्यमंत्री अरुण साव पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए


-नेशनल ट्राइबल गेम्स की मेजबानी छत्तीसगढ़ के लिए गौरव

रायपुर 09 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस द्वारा नक्सल उन्मूलन पर झूठा श्रेय लेने के प्रयासों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में न तो नक्सल उन्मूलन का कोई ठोस रोडमैप बनाया और न ही ज़मीन पर कोई ठोस कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शराब घोटाला, कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला और महादेव सट्टा घोटाले हुए, जिससे छत्तीसगढ़ का विकास बाधित हुआ। उस दौर में नक्सलियों को खुली छूट दी गई! और सुरक्षाबलों के मनोबल पर सवाल उठाए गए।

नवा रायपुर, अटल नगर स्थित शासकीय कार्यालय में आज शुकवार काे पत्रकारों से चर्चा करते हुए साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साहस और रणनीति अभियानों के चलते बड़े इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, गिरफ्तार हो रहे हैं और न्यूट्रलाइज किए जा रहे हैं। पिछले दो वर्षों में हुए ठोस कार्रवाई से बस्तर जल्द नक्सल मुक्त होगा और वहां के लोगों के जीवन में खुशहाली और तरक्की आएगी।

ट्राइबल गेम्स की तैयारियों को लेकर साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर ओलंपिक का सफल आयोजन किया है और अब सरगुजा ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली बार होने वाले नेशनल ट्राइबल गेम्स की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी गई है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के युवाओं और खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल