Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नदिया, 09 जनवरी (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को नदिया के ताहेरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आईपैक के कार्यालय और इसके मुख्य संचालक प्रतीक जैन के आवास पर हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर तीखा प्रहार किया।
अभिषेक ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन बंगाल की जनता 'दिल्ली के जमींदारों' के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगी।
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि उक्त संस्था पर छापेमारी इसलिए की गई क्योंकि वह संगठन चुनाव में तृणमूल की सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था ने जनसंपर्क के लिए आधुनिक तकनीक विकसित की है और वह मतदाता सूची के विशेष सर्वेक्षण कार्य में लोगों की मदद कर रही है। भाजपा को भय है कि निर्धनों को उनका अधिकार मिल जाएगा, इसलिए उन्होंने जांच एजेंसियों को भेजकर डराने का प्रयास किया है।
उन्होंने आगे कहा कि उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चों तक को प्रताड़ित किया गया है, लेकिन उनका स्वाभिमान बिकाऊ नहीं है।
नदिया की इस सभा में अभिषेक बनर्जी ने निर्वाचन आयोग को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने मंच पर तीन ऐसे व्यक्तियों को बुलाया, जिन्हें सरकारी सर्वेक्षण प्रक्रिया में 'मृत' घोषित कर दिया गया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जीवित हैं, इनके घर-परिवार और पहचान यहीं है, फिर भी आयोग की दृष्टि में ये मृत हैं। यह लोकतंत्र के दमन का प्रयास है। उन्होंने देश की नामचीन हस्तियों को नोटिस भेजे जाने पर भी आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए।
प्रधानमंत्री की पिछली प्रस्तावित जनसभा का उल्लेख करते हुए अभिषेक ने कहा कि विपक्षी दल ने अन्य जिलों से भीड़ जुटाई थी, फिर भी जनसमर्थन नहीं मिला। इसके विपरीत, नदिया की जनता तृणमूल के साथ स्वतः स्फूर्त भाव से खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब लोग नागरिकता के झूठे आश्वासनों के झांसे में नहीं आएंगे।
अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नदिया जिले की सभी सत्रह सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने में जनता सहयोग करे ताकि इन समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता