कूड़े के ढेर के खिलाफ आंदोलन 21वें दिन भी जारी
उत्तरकाशी, 08 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका उत्तरकाशी के तांबाखानी सुरंग के बाहर कचरा से डंपिंग जोन हटाने की मांग को लेकर हनुमान चौक पर स्थानीय लोगों का धरना जारी है। शहर की स्वच्छता और तांबाखाणी सुरंग के बाहर से कचरा डंपिंग जोन हटाने सहित छह सूत्रीय मा
नगरपालिका उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण को लेकर धरना देते हुए


उत्तरकाशी, 08 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका उत्तरकाशी के तांबाखानी सुरंग के बाहर कचरा से डंपिंग जोन हटाने की मांग को लेकर हनुमान चौक पर स्थानीय लोगों का धरना जारी है। शहर की स्वच्छता और तांबाखाणी सुरंग के बाहर से कचरा डंपिंग जोन हटाने सहित छह सूत्रीय मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना 21वें दिन भी जारी रहा।

गुरूवार को धरना स्थल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका खिलाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत ने कहा कि उनके धरने को बीस दिन हो गए हैं। लेकिन पालिका और प्रशासन की तरफ से कचरा हटाने तथा शहर की स्वच्छता को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण बचाने के लिए है। बार-बार शिकायतों, ज्ञापनों और आश्वासनों के बावजूद शहर में कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए कोई ठोस योजना अब तक लागू नहीं की गई है।

नगर पालिका के पास न तो स्थायी ट्रेंचिंग ग्राउंड है और न ही वैकल्पिक व्यवस्था। जिसके चलते पूरे शहर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कचरा हटने के बाद ही अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करने की चेतावनी दी। इससे पहले नगर पालिका के अधिकारी भी धरना समाप्त कराने को वहां पहुंच चुके हैं लेकिन बात नहीं बन पाई। धरना स्थल पर रितेश चौहान, मोहित मटूड़ा, अमरीश भट्ट, विकास उप्पल, दिनेश सेमवाल, संतोष सेमवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल