संभल : तालाब बंद कर बना डाले मकान, राजस्व विभाग ने की पैमाइश
संभल, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में हयातनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तालाब की भूमि घेरकर मकान बना लिए गए। मामले में गुरुवार काे राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की भूमि की पैमाइश की। इस दाैरान वहां अवैध रुप से 40 मकान बने मिले हैं। था
फोटो


संभल, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में हयातनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तालाब की भूमि घेरकर मकान बना लिए गए। मामले में गुरुवार काे राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की भूमि की पैमाइश की। इस दाैरान वहां अवैध रुप से 40 मकान बने मिले हैं।

थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन के वाजिदपुर सराय में एक तालाब स्थित था।बताया जा रहा है कि तालाब की भूमि घेरकर पाट दी गई और फिर वहां अवैध रूप से भवन बना लिए गए। इस मामले के संज्ञान में आते ही प्रशासनिक स्तर पर तालाब की जमीन चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई। इसी क्रम में आज दोपहर नायब तहसीलदार दीपक जुरैल राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने लगभग 2 घंटे तक तालाब की 5 बीघा भूमि की फीता डालकर पैमाइश की और नक्शे के आधार पर भूमि को चिन्हित किया। इस दाैरान लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई।हालांकि, किसी ने भी प्रशासन की कार्रवाई का सीधा विरोध नहीं किया।

मामले में नायब तहसीलदार दीपक जुरैल ने बताया कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार, गाटा संख्या 332 में 5 बीघा भूमि तालाब के रूप में दर्ज है। शिकायत मिलने के बाद आज इसकी पैमाइश की गई। इस कार्रवाई में लगभग 40 मकान चिन्हित किए गए हैं, जिनका निर्माण 25 से 30 साल पुराना प्रतीत होता है। लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजातों का भी अध्ययन किया जाएगा, क्योंकि राजस्व रिकॉर्ड में यह भूमि तालाब के नाम पर दर्ज है।

वहीं स्थानीय निवासी मोहम्मद इरफान ने बताया कि यह मोहल्ला झिझरान है, जिसमें 500-600 वोट दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यहां 5 बीघा नहीं बल्कि 22 बीघा जमीन है, जो पहले गोरे खान की थी। इरफान ने दावा किया कि उनके पास जमीन से संबंधित मुकदमे के सबूत हैं और उनके पूर्वज 150 वर्षों से यहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास कागजात हैं, वे हाउस टैक्स देते हैं और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar