Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




-रामकोट बस्ती के हिन्दू सम्मेलन में दिया गया एकजुटता का संदेश
अयोध्या, 08 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ के शताब्दी वर्ष पर अयोध्या महानगर के राम लला नगर के राजकोट बस्ती में गुरुवार को सकल हिन्दू समाज की ओर से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि हमें संगठित रहना होगा। कलयुग में संगठन ही शक्ति होती है। हमारा देश हजारों साल तक गुलाम रहा यदि हम संगठित होते तो पराधीन नहीं होते।
समारोह के मुख्य अतिथि बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने कहा कि हमें कटना, बंटना और छंटना नहीं है बल्कि एकजुट रहना है। लगातार सनातन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। हमें इस कुचक्र के विरुद्ध डटकर खड़े रहना होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिध्द ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश तिवारी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति सह-अस्तित्व और करुणा की परंपरा पर आधारित है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा, परिवार और समाज के माध्यम से संस्कारों के संवर्धन पर बल देते हुए कहा कि संगठित समाज ही चुनौतियों का सामना कर सकता है। यदि एकजुट नहीं हुए तो सनातन धर्म पर संकट बरकरार रहेगा। जो निरंतर है वही सनातन है।
इसके पहले सम्मेलन की शुरुआत भारत माता के चित्र पर अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ,बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महारा, आचार्य पंडित राकेश तिवारी महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया और समापन में सभी ने अपने स्थान पर खडे़ होकर सस्वर भारत माता की आरती गई और भारत माता की जय के जयकारे लगाए।
सम्मेलन में संघ के महानगर प्रचारक सुदीप , महानगर संघचालक डा. विक्रमा प्रसाद पांडेय, महानगर सह संपर्क प्रमुख रवि दास, महानगर साय प्रचारक आकाश, महानगर कुटुंब प्रबोधन सह प्रमुख पवन पांडेय, प्रचारक सुरेंद्र, राम लला नगर के नगर संघ चालक महंत जय राम दास , नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति तिवारी , महंत रामशरण दास रामायणी, महंत राजीव लोचन शरण, महंत बनवारी पति, महंत सनत दास, भवदीय स्कूल ग्रुप के प्रबंधक अवधेश वर्मा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, डा.प्रज्जवल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय