Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, सामाजिक भेदभाव, पेपर लीक, महंगाई, वोट चोरी के खिलाफ पार्टी 16 जनवरी से 22 जनवरी तक “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा निकालने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तीसरे चरण की पदयात्रा मिर्ज़ापुर के शहीद उद्यान से शुरू होकर वाराणसी के सारनाथ तक जाएगी, जिसकी कुल दूरी लगभग 100 किलोमीटर होगी।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को जानबूझकर हिंदू–मुसलमान, दलित–सवर्ण, अगड़ा–पिछड़ा में बांटकर नफ़रत की राजनीति में झोंक दिया गया है, ताकि जनता की ज़िंदगी से जुड़े असली मुद्दों—रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, बुनकर, रेहड़ी–पटरी वाले, नौजवान पर कोई सवाल न पूछे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि “क्या फर्क पड़ता है” की सोच छोड़कर इस पदयात्रा से जुड़ें और अपने हक़ की आवाज़ बुलंद करें।
संजय सिंह ने कहा कि आज देश और प्रदेश की हालत ऐसी बना दी गई है कि करोड़ों युवाओं के पास काम नहीं है। किसान खाद की एक बोरी और अपनी फसल के दाम के लिए लाइन में खड़ा होकर मर रहा है। नौजवान नौकरी मांगने जाता है तो लाठियां खाता है। स्कूल बंद हो रहे हैं। अस्पतालों में मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन हो रहे हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोग दावा कर रहे हैं कि “सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि देश को कर्ज़ में डुबो दिया गया। बेरोजगारी ऐतिहासिक स्तर पर है, फिर भी जनता को व्हाट्सएप के ज़रिये यह समझाया जा रहा है कि भारत महान बन रहा है और सवाल पूछना गुनाह है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा