Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (हि.स)। कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार संस्था आई-पैक के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के खिलाफ दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर सिलीगुड़ी के वीनस मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला नेतृत्व के साथ-साथ विभिन्न ब्लॉक और संगठनात्मक इकाइयों के नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक शामिल हुए। हाथों में बैनर और प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शनकारियों ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से हिलकार्ट रोड होते हुए जुलूस निकाला, जो पुनः हाशमी चौक पर समाप्त हुआ।
प्रदर्शन के दौरान तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा विरोधी आवाज़ों को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उनका कहना था कि यह कोई निष्पक्ष जांच नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से विपक्षी नेताओं को परेशान करने की कोशिश है।
तृणमूल नेतृत्व ने आगे कहा कि लोकतंत्र की आवाज़ को कुचलने के लिए भाजपा सरकार लगातार प्रतिशोधात्मक कदम उठा रही है। प्रतीक जैन के घर ईडी की छापेमारी उसी का उदाहरण है। नेताओं ने स्पष्ट किया कि इस तरह की राजनीति के खिलाफ वे सड़क पर उतरकर आंदोलन जारी रखेंगे और आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा।
हालांकि, विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने दो टूक कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई में पार्टी किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार