Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम अमहाटोला छिल्पा में गुरूवार को 26 वर्षीय युवक ने कर्ज की बात पर हुए घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। फुनगा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर जांच शुरु कर दी।
फुनगा चौकी प्रभारी सोन सिंह परस्ते ने बताया कि संजय बैगा नाम के इस युवक का अपनी पत्नी से नया लोन लेने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। सुबह खाना खाते समय संजय ने अपनी पत्नी अनीता से किसी समूह से नया कर्ज लेने को कहा था। पत्नी ने यह कहकर मना कर दिया कि पहले का कर्ज अभी चुकाया नहीं गया है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर संजय घर के पीछे बाड़ी की तरफ चला गया और वहां मवेशी बांधने वाली रस्सी से फांसी लगा ली।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जब पत्नी अनीता ने संजय को फंदे पर झूलते देखा तो शोर मचाया, जिसे सुनकर पड़ोसी दौड़े आए, लेकिन तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है, फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला