Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय से जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की सतत जांच करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों के चालकों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर देते हुए कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी सहित सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल संबंधित विभागों को दें, ताकि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि अवैध गतिविधियों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने अवैध खनन से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाने तथा रात्रिकालीन समय में अवैध खनिज परिवहन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के बीच बेहतर समन्वय के साथ संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में खनिज अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर 2025 तक जिला उड़नदस्ता दल द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित कुल 526 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों में 1 करोड़ 50 लाख 32 हजार 310 रुपये की वसूली कर खनिज मद में जमा कराई गई है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, खनिज विभाग के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी