Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से छात्रवृत्ति के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया गया है। उनके अनुसार जिन विद्यार्थियों ने बिना बायोमैट्रिक सत्यापन करवाए ही छात्रवृत्ति फार्म सब्मिट करवाया है, उन्हें विश्वविद्यालय के बायोमैट्रिक काउंटर पर 12 एवं 13 जनवरी को बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। नहीं करवाने पर सम्बंधित विभाग की ओर से 15 जनवरी को उनकी छात्रवृत्ति का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एनके शुक्ल ने गुरूवार को बताया कि जिन छात्रों ने अभी तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 13 जनवरी तक अपना आवेदन करवाकर बायोमैट्रिक सत्यापन करवा लें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी छात्रों को अपनी छात्रवृत्ति आवेदन सम्बंधी अनिवार्यताएं समय पर पूरी करनी होंगी।
-चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पुनः भरें नए छात्रवृत्ति फॉर्म प्रो. एनके शुक्ल ने आगे बताया कि स्नातक के जिन छात्रों ने पुराने स्नातक पाठ्यक्रमों, जैसे कि तीन वर्षीय बीए, बीएससी और बीकॉम के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, उनके छात्रवृत्ति फॉर्म सम्बंधित विभाग की ओर से अस्वीकृत कर दिए गए हैं।ऐसे छात्र एनईपी के तहत बीए, बीकॉम और बीएससी चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए नए छात्रवृत्ति फॉर्म भरें। जिन छात्रों के फॉर्म अस्वीकृत किए गए हैं, उनकी सूची संदर्भ हेतु स्नातक विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति अनुभाग के सम्बंधित काउंटर पर चिपकाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र