Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून, कर्जमाफी, बिजली बिल माफी और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांगों को लेकर फरवरी प्रथम सप्ताह से लेकर 19 मार्च तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक जागरूकता मार्च निकालेगा। यह जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दी।
डल्लेवाल ने यहां प्रेस क्लब में गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि किसान उत्पादन लागत को लेकर परेशान है। किसान की उत्पादन लागत उसकी आय से ज्यादा है। इसकी वजह से 7 लाख से ज्यादा किसान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं। हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि यह बात कई शोधों में बताई गई है कि है कि एमएसपी से कम रेट पर फसलों को खरीदे जाने की वजह से साल 2000 से साल 2017 तक देश के किसान को 47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। दूसरी तरफ लोकसभा में पेश कई रिपोर्टों में बताया गया है कि किसानों पर 18.5 हजार करोड़ का कर्ज है जो लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने मांग की इस किसानों की हालत खराब होने की वजह से एमएसपी गारंटी कानून किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल माफी और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में फरवरी के पहले सप्ताह से 19 मार्च तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक जागरूकता रैली करेगा।
उन्होंने 19 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली आयोजित करने की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश के किसानों की मांगों का रेजोल्यूशन लेकर राजधानी में 19 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा एक विशाल जनसभा करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर