Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंपावत, 08 जनवरी (हि.स.)। जनपद चम्पावत में कारागार व्यवस्था को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसी क्रम में फूंगर क्षेत्र में निर्माणाधीन जिला जेल परियोजना का जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया गया।
लगभग 103 नाली भूमि पर ₹56 करोड़ की लागत से निर्मित की जा रही इस जिला जेल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति तथा समयबद्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि समस्त कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएँ।
प्रस्तावित जिला जेल में अस्पताल ब्लॉक, दो पुरुष बैरक, एक महिला बैरक, सोलिटरी सेल, माइनर सेल, वर्कशॉप सहित अन्य प्रशासनिक एवं सुरक्षा से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है। इस जेल की कुल क्षमता लगभग 196 बंदियों की होगी, जिसमें 156 पुरुष, 20 महिला बंदी तथा 20 सोलिटरी सेल की व्यवस्था शामिल है।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल, पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए, स्पष्ट वर्क प्लान तैयार कर चरणबद्ध ढंग से कार्य किया जाए तथा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि यह जिला जेल परियोजना जनपद की कारागार क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ बंदियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुधार एवं पुनर्वास के लिए भी एक सशक्त आधार प्रदान करेगी। परियोजना के पूर्ण होने पर चम्पावत जनपद को एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित जिला जेल की सुविधा उपलब्ध होगी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री बृजमोहन आर्या सहित ब्रिडकुल के संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी