Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 08 जनवरी (हि.स.)। राजनीतिक परामर्श संस्था इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के प्रमुख प्रतीक जैन के परिवार ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोलकाता स्थित उनके आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रतीक जैन की पत्नी ने शेक्सपियर सरणी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर हुई छापेमारी के दौरान घर से आवश्यक और अहम दस्तावेज गायब हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें ईडी के खिलाफ चोरी का औपचारिक आरोप मिला है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई और नौ घंटे से अधिक समय तक चला। एजेंसी की टीम दोपहर करीब तीन बजे प्रतीक जैन के आवास से रवाना हुई।
गौरतलब है कि, ईडी ने गुरुवार को कोलकाता में आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई कथित कई करोड़ के कोयला तस्करी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।
आई-पैक तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक परामर्श देने के साथ-साथ पार्टी के आईटी और मीडिया संचालन का भी प्रबंधन करता है। एजेंसी का सॉल्टलेक स्थित कार्यालय और लाउडन स्ट्रीट पर जैन का आवास उन करीब 10 ठिकानों में शामिल हैं, जहां ईडी ने एक साथ छापेमारी की। इनमें दिल्ली के चार ठिकाने भी शामिल बताए गए हैं। छापेमारी के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी भी रही।
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की छापेमारी के दौरान पहले प्रतीक जैन के आवास और बाद में सॉल्टलेक स्थित आई-पैक कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े आंतरिक दस्तावेज, हार्ड डिस्क और चुनावी रणनीति से संबंधित संवेदनशील डेटा जब्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने एफआईआर करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद यह शिकायत दर्ज हुई है।
उल्लेखनीय है कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के पहले हिस्से में होने हैं।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर