Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 07 जनवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी के रांगापानी रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने यहां रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का बुधवार को शिलान्यास किया। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आरओबी के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई है।
माटीगाड़ा और चटहाट राज्य सड़क को जोड़ने वाला यह रेलवे लेवल क्रॉसिंग वर्षों से आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था। सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज जाने वाले रास्ते पर अक्सर ट्रेनों की आवाजाही के चलते लंबा जाम लग जाता था। गंभीर मरीजों और प्रसूता महिलाओं को ले जा रही एंबुलेंस को भी घंटों फंसे रहना पड़ता था। एनजेपी रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यह लेवल क्रॉसिंग दिन के अधिकांश समय बंद रहती थी, जिससे आम लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती थी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दो भाजपा विधायक और कटिहार डिवीजन के डीआरएम भी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, यह आरओबी कुल एक किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें दोनों ओर 450-450 मीटर और बीच में 100 मीटर का हिस्सा शामिल रहेगा। साथ ही, दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनाई जाएगी।
डीआरएम ने बताया कि आगामी डेढ़ साल के भीतर इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं, सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के विशेष प्रयासों से यह परियोजना संभव हो पाई है। उन्होंने इसे नए साल का तोहफा बताते हुए कहा कि इससे खोरीबाड़ी, फांसीदेवा, सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा और फूलबाड़ी के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं देने के कारण यह काम रुका हुआ था, जबकि अब केंद्र सरकार पूरी राशि वहन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार