Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मॉस्को, 07 जनवरी (हि.स.)। रूस ने वेनेजुएला के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस दक्षिण अमेरिकी देश का भविष्य तय करने का अधिकार केवल वेनेजुएला की जनता को है और इसमें किसी भी तरह का बाहरी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में डेल्सी रोड्रिगेज को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किए जाने का स्वागत किया।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह वेनेजुएला के अधिकारियों द्वारा देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के प्रयासों का समर्थन करता है। बयान में जोर देते हुए कहा गया कि वेनेजुएला के आंतरिक राजनीतिक मामलों में बाहरी ताकतों को दखल देने से बचना चाहिए और वहां के लोग स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करें।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब वेनेजुएला में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी विशेष बलों ने एक असाधारण कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मादुरो को न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां उन्होंने सोमवार को मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। इस घटनाक्रम के बाद कराकस में वेनेजुएला के राजनीतिक नेतृत्व में उथल-पुथल की स्थिति बन गई है और नई व्यवस्था को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं।
रूस ने इस पूरे घटनाक्रम को वेनेजुएला की संप्रभुता से जोड़ते हुए स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वहां की वैध सरकार और संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। मॉस्को का मानना है कि किसी भी देश की राजनीतिक दिशा तय करने का अधिकार उसकी जनता और वैध संस्थाओं के पास होना चाहिए, न कि बाहरी शक्तियों के हस्तक्षेप से।
रूसी विदेश मंत्रालय के अनुसार, वेनेजुएला में स्थिरता और शांति बहाल करने के लिए संवाद और संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन जरूरी है। रूस ने एक बार फिर दोहराया कि वह वेनेजुएला के साथ अपने सहयोग और समर्थन को जारी रखेगा तथा देश की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के पक्ष में खड़ा रहेगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय