Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 07 जनवरी (हि. स.)। दस बटालियन एनसीसी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के एसएम एडीजे मेजर जनरल एपीएस चहल ने बुधवार को आसनसोल में आयोजित एनसीसी कैडेट्स कैंप का दौरा किया। उन्होंने सर्वप्रथम पोलो ग्राउंड में आयोजित कैंप में कैडेट से बात की। एनसीसी अधिकारियों से बात कर यहां की जरूरत के बारे में जानकारी संग्रह किया। एनसीसी ग्राउंड से संबंधित जानकारी देने के बाद छोटाधिकारी हाई स्कूल में आयोजित कैंप में पहुंचे। यहां एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
उन्होंने केडिट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स किसी न किसी स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं। स्कूल में सैकड़ों विद्यार्थी होते है लेकिन उनमें से कुछ ही एनसीसी कैडेट्स के लिए चयनित होते हैं। एनसीसी कैडेट्स की वर्दी पहनना अपने आप में सम्मान और गौरव की बात है। यह आपका सौभाग्य है कि आपको यह वर्दी पहनने का अवसर मिला।
उन्होंने कैडेट्स को खेलकूद प्रतियोगिताएं के प्रति जागरूक किया। उनको विभिन्न प्रकार के शारीरिक तथा भौतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कैडेट्स सभी प्रकार के प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अवसर प्राप्त कर सकते है। सीखने से ही आपका नैतिक उत्थान होगा। एनसीसी का मॉटो एकता और अनुशासन है। हमारे देश में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग भाषा, अलग-अलग जाति धर्म के लोग रहते हैं, अनेकता में ही एकता है।
उन्होंने अनुशासन को लेकर कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व है। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो, अनुशासन के दम पर ही व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कैडेट्स को ग्रुप डिस्कशन जैसे करिकुलम एक्टिविटी में शामिल होने के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर 10 बंगाल एनसीसी कर्नल हितेश सौरंगा, ब्रिगेडियर के ग्रुप कमांडर बर्दवान कर्नल एस घोष, गजाली खान तथा अरुण कुमार पांडे मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा