Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 6 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में दूषित पानी सप्लाई और फैली तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को पीपल चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया, जहां से घंटा बजाते हुए शहर में रैली निकाली। कांग्रेस ने नगरपालिका कार्यालय के सामने एसडीएम गोविंदकुमार दुबे और सीएमओ इकरार अहमद को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रतसिंह खींची ने एसडीएम दुबे से कहा कि ब्यावरा शहर में कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति पाइपलाइनें गटर व नालियों से निकली है। टंकियों की कई माह से साफ-सफाई नही हुई है। नलों के जरिए यही दूषित पानी शहर में घरों में पहुंच रहा है। इससे कभी भी इंदौर के भागीरथपुरा जैसी घटना की ब्यावरा शहर में पुनरावृत्ति हो सकती है। कांग्रेस ने ब्यावरा शहर में इंदौर जैसी घटना न हो इसके लिए घंटा बजाकर शहर में रैली निकाली, जिसका उद्देश्य जनता को सचेत करना रहा। उन्होंने कहा कि यदि इंदौर जैसी घटना ब्यावरा में हो गई तो यहां की जनता आपको कभी माफ नही करेगी। इसलिए समय रहते जाग जाओ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डाॅ. भारत वर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल दांगी, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र यादव, रचना भार्गव, कपिल शिवहरे, ज्ञानू विजयवर्गीय, लक्की दांगी, अनूप शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक