Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-एआरटीओ ने दिलाई नियमों के पालन करने की शपथ
बाराबंकी, 06 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा नन्दलाल प्रभुदेवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट बाराबंकी में सड़क सुरक्षा के प्रति स्कूली छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों में जागरुकता लाने हेतु कार्यशाला आयाेजित की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव, यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यशाला में एआरटीओ शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सड़क दुर्घटनाएँ केवल एक व्यक्ति या परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति होती हैं। जिन्हें यदि हम थोड़ी सी सावधानी, अनुशासन एवं जागरूकता से रोक सकते हैं। एआरटीओ ने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया तथा सड़क पर अनुशासन बनाए रखने, गलत दिशा में गाड़ी न चलाने और धैर्यपूर्वक नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। अन्य वक्ताओं ने भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यशाला में प्रबन्धक सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, योगेश, शमशद अली, शिवम, संजय, अंशुमान, सपना, अनामिका, नेहा सहित छात्र-छात्रायें व शिक्षक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी