पेपर लीक के ईडी केस की चार्जशीट हाईकोर्ट में पेश करने के लिए प्रार्थना पत्र
जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक से जुड़े मामले में चल रही सुनवाई में प्रार्थी पक्ष ने प्रार्थना पत्र पेश कर ईडी की ओर से पेश चार्जशीट को हाईकोर्ट में तलब कराने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है। कैलाश चन्द्र
काेर्ट


जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक से जुड़े मामले में चल रही सुनवाई में प्रार्थी पक्ष ने प्रार्थना पत्र पेश कर ईडी की ओर से पेश चार्जशीट को हाईकोर्ट में तलब कराने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है। कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह प्रार्थना पत्र पर हाईकोर्ट की खंडपीठ में अमर सिंह व अन्य की अपील में पेश किया है। इस पर हाईकोर्ट की खंडपीठ बुधवार को सुनवाई करेगी।

मामले से जुडे अधिवक्ता हरेन्द्र नील ने बताया कि प्रार्थना पत्र में बताया कि आरपीएससी की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार में बडे पैमाने पर गडबडियां हुई है। वहीं आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा ने भी ईडी को दिए बयानों में माना है कि उसने सदस्य बनने के लिए 1.20 करोड रुपए की डील की थी और इसके लिए दो बार में 40 लाख रुपए नकद डूंगरपुर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोडनिया के सहयोगी को दिए थे। वहीं कटारा को आरपीएससी सदस्य बनाने के लिए कई प्रभावशाली लोगों ने भी सिफारिश की थीं। कटारा ने ईडी को दिए बयानों में कहा है कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार के दौरान उन्हें कई प्रभावशाली लोगों की ओर से मदद की सिफारिश की जाती थी। यह सिफारिशें चेयरमैन व सदस्यों के पास भी आती थी। ऐसे में स्पष्ट है कि आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कार में गडबडी हुई है। इसलिए ईडी की ओर से जांच के बाद पेश चार्जशीट को अदालत में पेश किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक