Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


छपरा, 06 जनवरी (हि.स.)। सारण के पुलिस केंद्र में मंगलवार को आयोजित रैतिक परेड का डीआईजी सह-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा विधिवत निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल के अनुशासन, शारीरिक दक्षता और व्यावसायिक कौशल को परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में डीआईजी सह-एसएसपी ने सबसे पहले परेड की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन और फिजिकल फिटनेस का विस्तृत जायजा लिया। बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के भौतिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. और परेड कौशल का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए डीआईजी सह-एसएसपी ने उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने ड्रिल के दौरान पाई गई छोटी-मोटी त्रुटियों को सुधारने के लिए मौके पर ही प्रशिक्षकों और जवानों को प्रेरक दिशा-निर्देश दिए।
संबोधन के दौरान उन्होंने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि सुचारू कानून-व्यवस्था और जनता के बीच पुलिस की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए हर जवान का शारीरिक रूप से फिट होना और आधुनिक प्रशिक्षण से लैस होना अनिवार्य है। अनुशासन ही पुलिस बल की असली पहचान है। इस अवसर पर परेड में शामिल जवानों ने उत्साह और उच्च स्तरीय अनुशासन का प्रदर्शन किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस केंद्र के कई वरीय अधिकारी और प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार