एसएमवीडीआईएमई प्रवेश पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान, जम्मू का सिविल सचिवालय सील
जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के विरोध-प्रदर्शन को विफल करने के लिए मंगलवार को नागरिक सचिवालय सील कर दिया गया। विरोध का आह्वान एसएमवीडी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में एमबीबीएस प्रवेश से जुड़ा था, जिसमें संघर्ष सम
एसएमवीडीआईएमई प्रवेश पर विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद सिविल सचिवालय जम्मू को सील कर दिया गया


जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के विरोध-प्रदर्शन को विफल करने के लिए मंगलवार को नागरिक सचिवालय सील कर दिया गया। विरोध का आह्वान एसएमवीडी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में एमबीबीएस प्रवेश से जुड़ा था, जिसमें संघर्ष समिति ने गैर-हिंदू छात्रों के प्रवेश में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पर धार्मिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाया था।

समूह ने प्रवेश प्रक्रिया को रद्द करने या मेडिकल कॉलेज को बंद करने की मांग की है। साथ ही हस्ताक्षर अभियान और बहिष्कार के माध्यम से संघर्ष को बढ़ाने की धमकी भी दी है। संघर्ष समिति के नेताओं ने तीर्थस्थल के धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है और भाजपा नेताओं और उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है।

किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस कर्मियों को सिविल सचिवालय के बाहर तैनात किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रदर्शनकारी को सचिवालय परिसर के आसपास कहीं भी आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

-------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह