इंदौर में प्रदूषित पानी से हुई मौतों के मुद्दे पर एनएसयूआई का प्रतीकात्मक प्रदर्शन
इंदौर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में प्रदूषित एवं गंदे पानी की सप्लाई से हुई मौतों के मुद्दे को लेकर साेमवार काे एनएसयूआई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेत्तृत्व में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन क
इंदौर में प्रदूषित पानी से हुई मौतों के मुद्दे पर एनएसयूआई का प्रतीकात्मक प्रदर्शन


इंदौर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में प्रदूषित एवं गंदे पानी की सप्लाई से हुई मौतों के मुद्दे को लेकर साेमवार काे एनएसयूआई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेत्तृत्व में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बैनर पर प्रतीकात्मक रूप से गोबर लगाया गया। एनएसयूआई का कहना है कि यह कदम किसी व्यक्ति विशेष के अपमान के उद्देश्य से नहीं, बल्कि गोबर से प्रदूषित हो चुकी व्यवस्था और प्रशासनिक सोच को स्वच्छ करने के प्रतीकात्मक प्रयास के रूप में उठाया गया।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि शहर में नागरिकों को प्रदूषित पानी की सप्लाई एक गंभीर विषय है, जिस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे मामलों में जवाबदेही तय होना और व्यवस्था में सुधार होना आवश्यक है। चौकसे ने कहा कि जब शहर में लोग गंदे और प्रदूषित पानी के कारण अपनी जान गंवा रहे हों, तब भाजपा के वरिष्ठ मंत्री का सवालों से भागना और पत्रकारों से दुर्व्यवहार करना सत्ता की संवेदनहीनता को दर्शाता है। एनएसयूआई जनता की आवाज को दबने नहीं देगी। एनएसयूआई ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से नगर निगम की लापरवाही और पत्रकारों के साथ अमर्यादित व्यवहार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे