इंदौरः युवा संगम में 167 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला रोजगार
- स्वरोजगार के इच्छुक आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की दी गई जानकारी इंदौर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेरोजगार आवेदकों को एक छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआ
इंदौरः युवा संगम


- स्वरोजगार के इच्छुक आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की दी गई जानकारी

इंदौर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेरोजगार आवेदकों को एक छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला उद्योग केंद्र इंदौर के सामूहिक प्रयास से सोमवार को संयुक्त रोजगार मेले (युवा संगम) का आयोजन किया गया। इस युवा संगम कार्यक्रम में कुल 12 कंपनियों द्वारा विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 167 आवेदकों का नौकरी और अप्रेंटिसशिप हेतु प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया।

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 284 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से कुल 230 युवक एवं 54 युवतियां शामिल है। इसमें से 167 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से फार्माशिस्ट, एचआर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कोपा, टर्नर, ऑपरेटर आदि पदों के लिए चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी और मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही स्वरोजगार हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया। शासन की अप्रेन्टिशिप योजना अंतर्गत आवेदकों का चयन कर कंपनी में भेजे गये। उक्त कार्यक्रम तीनों विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर