Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। झारखंड की मेजबानी में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 06 जनवरी से किया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेज़बानी में यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मंगलवार से खेलगांव स्थित टिकैत उमराव स्टेडियम (रेंज-3) में शुरू होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 06 जनवरी से 10 जनवरी तक किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में देशभर के 33 राज्यों और इकाइयों से कुल 338 बालक एवं 301 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। इनके साथ 134 कोच और मैनेजर भी रांची पहुंचे हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का आगमन 04 जनवरी से ही शुरू हो गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से रांची पहुंच रहे तीरंदाजी खिलाड़ियों का रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन और बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर पारंपरिक झारखंडी रीति-रिवाज के अनुसार पढ़िया पहनाकर भव्य स्वागत किया जा रहा है।
सभी टीमों का पंजीयन खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम के वीआईपी प्रवेश द्वार हॉल में किया जा रहा है। यहां खिलाड़ियों के आवेदन पत्रों के साथ संलग्न सभी प्रमाण-पत्रों की गहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) की टीम द्वारा खिलाड़ियों का बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों के भोजन, आवासन, चिकित्सा सुविधा, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी संबंधित समितियों को निर्देश दिया है कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak