Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (हि.स)। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी राज्य सड़क पर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। मृतकों की पहचान विश्वजीत बर्मन और रणदीप राय के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम सूर्य सिंह बताया गया है। सभी खोरीबाड़ी के पानीटंकी इलाके के निवासी हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीनों दोस्त बाइक से शुक्रवार रात नक्सलबाड़ी से बुढ़ागंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर छिटककर गिर पड़े।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विश्वजीत बर्मन और रणदीप राय को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सूर्य सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार