Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 03 जनवरी। (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली अंतर्गत नजाट थाना क्षेत्र के बयारमारी इलाके में जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में अभियुक्तों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। शुक्रवार रात हुई इस घटना में एक अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन में भी तोडफोड की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमीन विवाद के सिलसिले में स्थानीय निवासी मूसा को पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन आरोप है कि वह लगातार नोटिस की अनदेखी कर रहा था। इसी कारण शुक्रवार को पुलिस उसे पकडने बयारमारी इलाके में पहुंची।
आरोप है कि जैसे ही पुलिस मूसा को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी, उसके समर्थक अचानक पुलिस पर चढ दौडे। उन्होंने मूसा को मौके से फरार होने में मदद की। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और वाहन में तोडफोड की।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया गया। पुलिस इस मामले में नौ स्थानीय निवासियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बताया गया है कि पूरे घटनाक्रम में शामिल लोगों की पहचान के लिए बयारमारी ग्राम पंचायत के प्रधान और उपप्रधान से भी पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर